Jawan Trailer review, Story, Download, Budget, Reaction


इंतजार खत्म हुआ। शाहरुख खान ने अपनी बहुत चर्चित फिल्म जवान का ट्रेलर आज यानी कि 10 जुलाई को वादे के मुताबिक रिलीज कर दिया है। फिल्म के ट्रेलर में हर एक बात दिखाई गई है जो फिल्म के ब्लॉकबस्टर होने का दावा करती है। 


jawan trailer
Jawan Trailer


दो मिनट 12 सेकंड के इस ट्रेलर को देखने के बाद बवाल मच गया है। फैंस ट्रेलर को देखकर फूले नहीं समा रहे हैं। जी हां, ट्रेलर में हर एक मसाला हर एक भौकाल सीन को रखा गया है। दीपिका पादुकोण की धांसू एंट्री से लेकर नयनतारा का स्वैग और विजय सेतुपति का स्टाइल दिखाया गया है।


 दरअसल, शाहरुख के जवान का प्रीव्यू देखकर आपके मुंह से बस यही बात निकलेगी कि ट्रेलर एकदम भोकली हे और सबसे ज्यादा रोचक है तो वह यह है कि शाहरुख खान जवान में तीन अलग अलग किस्म के जान लेवा अवतार में नजर आए हैं। तो फिर सुनिए गौर से कि आखिर शाहरुख किस तरह के अलग अवतार में जलवा दिखाने वाले हैं। पहला शाहरुख बिना दाढ़ी मूँछ वाला अवतार। जवान के ट्रेलर में शाहरुख खान को बिना दाढ़ी मूँछ वाला अवतार में दिखाया गया है। 


srk clean shave look
jawan


ट्रेलर में शाहरुख एकदम मस्तमौला अंदाज में चलते दिखाई दे रहे हैं। रेड शर्ट में क्लीन शेव लुक में देखकर ऐसा लगता है कि शाहरुख को इस लुक में 25 से 30 साल का नौजवान दिखाया गया है। ऐसे में बताया जा रहा है कि क्लीन शेव वाला लुक बेटे का रोल है और जिसमें उनकी पट्टी बंधी हुई है। यह बाप का लुक है। दूसरा चेहरे पर पट्टी वाला है। प्रीव्यू देखकर अंदाजा हो जाता है कि जवान में शाहरुख खान का किरदार किस तरह खूंखार और रोंगटे खड़े करने वाला होगा। 


फिल्म के पोस्टर्स ने पहले से ही खलबली मचा रखी थी और अब शाहरुख को फुल पट्टी बांधे विलन अवतार में दिखाया गया है। इसके साथ ही ट्रेलर में शाहरुख का एक डायलॉग है, वह कहते हैं, जब मैं विलन बनता हूं ना तो मेरे सामने कोई हीरो टिक नहीं पाता है। तीसरा शाहरुख का अगला अवतार।

How To Download Jawan Movie - Download

 प्रीव्यू में मेट्रो के अंदर का एक सीन है जहाँ वर्दी पहने शारुख आपको हमारी कसम लौट आये। गाने पर डांस कर रहे हैं जबकि उसमें बैठे लोग शाहरुख को देख डरे सहमे नजर आ रहे हैं। शाहरुख का यह वाला अवतार वाकई चौंका देता है। उसके बाद शाहरुख खान इसी सीन में अपने चेहरे और सिर पर पट्टियां बांधे खोलते नजर आते हैं और फिर जब उनका बाल्ड लुक सामने आता है तो वह काफी खतरनाक लगते हैं। 


jawan trailer


शाहरुख का यह टकला अवतार देखकर यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह आग से कुछ जले होंगे, जिसके बाद से वह टकले हो जाते होंगे। हालांकि शाहरुख ने इस पर ज्यादा खुलासा नहीं किया गया है। जवान को लेकर शाहरुख के लुक को लेकर अब साउथ से नॉर्थ और ईस्ट वेस्ट तक में बात होने लगी है। ऐसे में कहा जा रहा है कि मेकर्स ने इस तरह का ट्रेलर इसलिए आउट किया है क्योंकि जवान के लिए मेकर्स अलग तरह की मार्केटिंग स्ट्रेटजी अपना रहे हैं। वो इस फिल्म को कुछ ऐसे प्रमोट करना चाहते हैं जो शायद पहले न हुआ हो। 

Jawan Release Date 

फिल्म 'जवान' 10 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेटफ्लिक्स ने फिल्म के ओटीटी राइट्स 120 करोड़ रुपये में हासिल कर लिए हैं। फिल्म के लिए प्रत्याशा स्पष्ट है क्योंकि प्रशंसक शाहरुख के लुक को लेकर काफी उत्सुक हैं, यूट्यूब पर घोषणा वीडियो को 29 मिलियन से अधिक बार देखा गया है। 'जवान' 7 सितंबर, 2023 को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में दुनिया भर में रिलीज होने के लिए तैयार है।

इसलिए ही जवान ट्रेलर के लिए प्रीव्यू वर्ड का भी यूज किया गया जिसका सीधा मतलब ट्रेलर ही होता है। खैर आप बताइए क्या आपने जवान का ट्रेलर देख लिया?


Post a Comment

0 Comments